सोमवार से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा व अंतिम चरण

जिले में सोमवार (नौ अक्टूबर) से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा व अंतिम चरण शुरू होगा। अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गुरुवार को सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने जिला टास्क फोर्स संग बैठक की। तीन चरणों में संचालित होने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से लेकर पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टीडी के टीके लगाए जा रहे हैं। सीएमओ ने तीसरे चरण की सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द माइक्रोप्लान तैयार करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि नियमित टीकाकरण से छूटे हुए जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित किया जाये। उन्होंने उच्च जोखिम, शहरी मलिन बस्तियों, दूर-दराज के क्षेत्रों में अभियान चलाने, टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को जागरूक कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने अभियान में प्रमुख रूप से मीजल्स-रूबेला (एमआर) टीकाकरण के साथ ही बर्थ डोज़, डीपीटी आदि बीमारियों के टीकाकरण पर ज़ोर देने को कहा।

एसीएमओ (प्रतिरक्षण) डॉ एके मौर्य ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि अभियान के अंतिम चरण में सभी छूटे हुए बच्चों व गर्भवती का सौ फीसदी टीकाकरण करवा लें, जिससे भविष्य में जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष चलाने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण सत्र चलाया जा रहा है। इसके बावजूद किन्हीं कारणों से कई बच्चे व गर्भवती टीकाकरण से छूट जाती हैं। बैठक में डॉ संजय राय, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ निकुंज कुमार वर्मा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ यतीश भुवन पाठक, सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक आदि मौजूद रहे।