कवियत्री अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर मैसेज करने वाला गिरफ्तार

कवियत्री अनामिका अंबर जैन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने यह सब टाइम पास करने के लिए करने की बात स्वीकार की है।

कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने रेलवे रोड थाने में 19 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। अनामिका ने कहा कि किसी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों को आपत्तिजनक मैसेज करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। इसके बाद से ही पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को खरखौदा कस्बे से मयूर बंसल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। युवक का कहना है कि वह यह सिर्फ टाइम पास के लिए कर रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद अनामिका जैन और उनके पति सौरभ सुमन जैन रेलवे रोड थाने पहुंचे।

अनामिका ने बताया कि उनके नाम से एक फेक आईडी बनाई गई थी। इससे उनसे जुड़ी अन्य महिलाओं को मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजे गए। परिचितों के शिकायत करने पर उन्हें इसका पता चला। छानबीन करने पर पाया गया कि किसी ने फर्जी आईडी बनाकर यह काम किया है। कवियत्री के पति सौरभ ने युवक को फोन पर समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।