सरकार ने कच्चे तेल पर फिर घटाया विंडफॉल टैक्स, नई दरें लागू

सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) में बड़ी कटौती की है। घरेलू कच्चे तेल पर 1,300 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स की कटौती हुई है। इससे पहले 16 नवंबर को सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की थी। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं।

सरकार के मुताबिक देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 6,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 5,000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इससे पहले 16 नवंबर को कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 9800 रुपये प्रति टन से घटाकर 6300 रुपये प्रति टन किया गया था।

अप्रत्याशित और औसत से अधिक लाभ कमाने वाली कंपनियों पर लगाए जाने वाले टैक्स को विंडफॉल टैक्स कहा जाता है। इस टैक्स को लगाकर सरकार प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने पास रखती है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से इसे लागू किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2022 में विंडफ़ॉल टैक्स लागू किया था। सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम के आधार पर हर पखवाड़े कच्चे तेल के निर्यात पर टैक्स दर की समीक्षा करती है, जिसके आधार पर इसमें बदलाव किया जाता है।