असद-गुलाम एनकाउंटर के संबंध में दर्ज कराएं अपने बयान

थाना बड़ागांव क्षेत्र स्थित पारीछा प्लांट के पास 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम मारे गए थे। इस संबंध में न्यायिक आयोग की टीम जांच के लिए 17-18 अगस्त को दो दिन के लिए झांसी आ रही है।आयोग की टीम के समक्ष कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में अपने बयान दर्ज करा सकता है।

एसएसपी राजेश एस ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद खान और शूटर मोहम्मद गुलाम की पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम आ रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में सर्किट हाउस में 17 अगस्त को दोपहर एक से शाम पांच और 18 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक अपने बयान दर्ज करा सकता है। पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके प्रचार प्रसार कराने के लिए पुलिस ने नोटिस आदि भी चस्पा कराए जाने का काम शुरू कर दिया है।