मुक्त विवि : बीएड एवं बीएड स्पेशल की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2023-24 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पी.के पांडेय ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में हापुड़ के बृजभूषण शर्मा प्रथम स्थान पर एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन में रामपुर के शिवम गंगवार ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 10 स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिस्प्ले कर दी गई है।

प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी थी। विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि शीघ्र निर्धारित करेगा।

पीआरओ डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा गत शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने निर्धारित तिथि से पूर्व ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसके लिए कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम परीक्षा के मात्र 5 घंटे बाद ही घोषित कर रिकॉर्ड कायम किया था।