अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

सुल्तानपुर के कोतवाली देहात इलाके में रविवार देर शाम बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। उनके साथ मौजूद अधिवक्ता के भाई के भी पैर में गोली लगी है

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा घायलों का हाल जानने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. एसपी ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

पुलिस के मुताबिक, जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी गांव निवासी वकील आजाद अहमद (28) अपने भाई मंसूर अहमद के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जैसे ही दोनों भाई अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकराही चौराहे पर पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस के मुताबिक, गोली लगते ही दोनों भाई बाइक से गिर गए, जबकि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. पुलिस के मुताबिक, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी.

कोतवाली देहात के लोहरामऊ निवासी अधिवक्ता आज़ाद और उनके सगे भाई को रविवार देर शाम कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली से घायल अधिवक्ता आजाद की मौत हो गई है।

अधिवक्ता का भाई ट्रॉमा सेंटर रेफर

घायल सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।