दिल्ली विवि छात्रसंघ चुनाव में अभाविप की जीत पर उड़े अबीर गुलाल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का परिणाम आते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी जश्न का माहौल शुरू हो गया। अभाविप के कार्यकर्ता आज ढोल नगाड़े के साथ छात्रसंघ भवन पहुंचे और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जमकर जश्न मनाया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर अपनी ख़ुशी व्यक्त किया।

ग़ौरतलब है कि, दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव का परिणाम कल शाम घोषित हुआ, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने चार सीटों में से अध्यक्ष, सचिव व सह सचिव समेत तीन सीटों पर ज़बरदस्त जीत दर्ज की। इससे उत्साहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अभाविप कार्यकर्ताओं ने भी इस जीत पर खूब जश्न मनाया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व इकाई अध्यक्ष शिवम् सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में परिषद् की जीत वहाँ के सभी विद्यार्थियों की जीत है। विद्यार्थी परिषद् वर्ष के 365 दिन छात्र-छात्राओं के हित एवं उन्नयन के लिए तत्पर रहने वाला छात्र संगठन है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को एक सशक्त छात्रसंघ को चुनने के लिए धन्यवाद दिया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के इकाई मंत्री आलोक त्रिपाठी ने कहा कि छात्रसंघ जनतंत्र की नर्सरी है और यह छात्रों का अधिकार है। जब देश की राजधानी दिल्ली में छात्रसंघ चुनाव हो सकता है तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्यों नहीं ? उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ जल्द से जल्द बहाल कर किया जाये और इसी शैक्षिक सत्र से ही छात्रसंघ चुनाव कराया जाये। नहीं तो विद्यार्थी परिषद् आंदोंलन के लिये बाध्य होगी। इस दौरान प्रांत सह मंत्री आंचल सिंह, प्रकाश सिंह, चेतन आनंद चौधरी, ऋषभ सिंह, आशुतोष मिश्रा, अंकित पांडेय, आयुष, अभिनव मिश्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।