केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवितः संजय निषाद

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शनिवार को फिरोजाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम सभा घूरकुआं तहसील टूंडला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के आत्म बालसखा महाराजा गुह्यराज निषाद की मूर्ति का अनावरण किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि निषाद राज किले पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और महाराज गुह्यराज निषाद की 56 फीट की गले लगी प्रतिमा लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने निषाद राज किले पर निषाद राज ऑडिटोरियम के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। महाराजा गुह्यराज निषाद के नाम पर मछुआ समाज के लिए निषादराज बोट योजना भी प्रदेश सरकार संचालित कर रही है। मछुआ समाज के आर्थिक शैक्षिक चिकित्सा और अन्य लाभ के लिए चलाई जा रही मछुआ कल्याण कोष योजना में महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजना में माता सुकेता के नाम पर भी योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के इतिहास को प्रयागराज में ही नहीं जनपद वाराणसी और जनपद अयोध्या में महाराज गुह्यराज निषाद और भगवान श्री रामजी की प्रतिमा को लगाया जा रहा है।

श्री निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज को केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया। पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के लिए एक भी योजनाओं को संचालित नहीं किया। आज केंद्र और प्रदेश सरकार सभी जाति और धर्म के विकास के लिए कार्य कर रही है।