वाराणसी फ्लैट में घुस कर पूरे परिवार को बनाया बंधक

–                                                                  10 लाख की फिरौती मांग रहे थे,पुलिस टीम ने पकड़ा,परिवार को सकुशल मुक्त कराया

शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी स्थित वीडीए कॉलोनी में रविवार को एक फ्लैट में घुसे दो बदमाशों ने चाकू के नोक पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। फिल्मी अंदाज में बदमाश परिवार के लगभग ढाई साल की बच्ची के गले पर चाकू रख 10 लाख रुपये फिरौती मांगने लगे। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पूरे मकान को घेरकर बदमाशों को दबोच लिया और बच्ची सहित पूरे परिवार को मुक्त करा लिया। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।

चांदमारी क्षेत्र की वीडीए कॉलोनी में एनटीपीसी के रिटायर्ड इंजीनियर भाईलाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। अपराह्न में दो युवक उनके मकान पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। भवन स्वामी भाई लाल ने दरवाजा खोला तो दोनों ने कहा कि आपसे बात करनी है। इसके बाद दोनों घर में आ गए और मुख्य गेट को बंद कर दिया। भाईलाल जब तक कुछ समझते, दोनों ने चाकू निकाल कर 10 लाख रुपये मांगे। भाईलाल के कुछ कहने पर दोनों ने चाकू दिखाकर उनकी पोती मैत्री और बहू सोनी को बंधक बना लिया। बच्ची और उसकी मां को एक कमरे में बंद कर रुपये मांगने लगे। मकान में घुसकर परिवार को बंधक बनाने की घटना पड़ोसियों ने देखी तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर डीसीपी अमित कुमार शिवपुर थाना,आसपास के थानों की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने भीड़ को किनारे करते हुए मकान को घेर लिया। इसके बाद पुलिस की एक टीम किसी तरह मकान में दाखिल हुई और फिल्मी अंदाज में दोनों बदमाशों को धर दबोचा। तब तक वहां पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी पहुंच गए। पुलिस टीम ने इसके बाद बच्ची और उसकी मां को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाल दिया। पुलिस कमिश्नर ने परिजनों से बातचीत कर उनका डर दूर किया। बदमाशों को पकड़ कर पुलिस शिवपुर थाने ले गई। स्थानीय लोगों के साथ पीड़ित परिवार ने पुलिस टीम के साहस की जमकर सराहना की। गिरफ्तार बदमाशों की उम्र 20 वर्ष से कम है। दोनों इसी कॉलोनी के रहने वाले हैं।

पुलिस अफसरों ने रिश्तेदार बनकर बदमाशों से बातचीत की और पकड़ लिया

पूरे घटनाक्रम में तेज तर्रार पुलिस अफसरों ने परिवार को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए पूरी सावधानी बरती। एसीपी कैंट अतुल अनजान ने भैया लाल का रिश्तेदार बनकर बदमाशों से बातचीत की। बदमाशों से एसीपी ने कहा कि रुपये देने के लिए तैयार हैं। इतनी देर में पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। एसीपी ने बदमाशों से कहा कि रुपये का इंतजाम हो गया है। वे मां और बच्ची को छोड़ दें और रकम ले जाएं। बदमाशों ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला मुस्तैद पुलिस अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।