सोनभद्र : पशु तस्कर की निशानदेही पर सिपाही को टक्कर मारने वाला वाहन बरामद

सोनभद्र। पुलिस विभाग में तैनात आरक्षी संदीप की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पशु तस्कर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बुधवार को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जिस वाहन से टक्कर मारकर सिपाही को घायल किया था, उसे जंगल से बरामद कर लिया है। इस हादसे में सिपाही की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिस वाहन को बरामद किया है। बरामद वाहन से पशु तस्करों ने बीती 13 जून को राबर्ट्सगंज खलियार मार्ग के वैनी चौराहे पर ड्यूटी के दौरान आरक्षी संदीप सिंह को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल सिपाही की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना में नमामि गंगे में कार्य कर रहा एक मजदूर बलवीर भी घायल हुआ था। रायपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में थी।

पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में जिला कारागार भभुआ से अभियुक्त ग्राम जमुनीनार निवासी विनोद यादव रिमांड पर लिया। पूछताछ पर अभियुक्त ने स्वीकारा की वह वाहन में गाय और बैल को लादकर जा रहा था। उसके साथ उसी के गांव के संजय और मुन्ना भी मौजूद थे। वैनी बाजार तिराहे पर पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया। पकड़े जाने की डर से पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से टक्कर मारते हुए बिहार की तरफ भाग गया था। टक्कर से उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसे सरईगढ़ के आगे चौधरना के रास्ते में पड़ने वाले जंगल में झाड़ियों के पीछे छिपा दिया था।