यूपी एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ किया है। एक अपार्टमेंट से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से दस्तावेज सहित अन्य चीजें बरामद की है।

एसटीएफ क्षेत्राधिकारी डीके. शाही ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में मीरजापुर निवासी राजन श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी राकेश शर्मा, प्रतापगढ़ निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह और हरदोई निवासी सुमेंद्र तिवारी है।

यह सभी लोग इंदिरानगर स्थित ओम प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 108 में रहकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते थे। एक वेबसाइट के जरिए अलग-अलग विभागों में नौकरी देने संबंधी नोटिफिकेशन अपलोड करते हैं। आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इस पर लोग नौकरी के लिए सम्पर्क करते हैं। उनसे आरोपित नौकरी के नाम पर पैसा ठगी करते और नंबर को बंद कर देते थे। आरोपित पिछले तीन साल से इस तरह से धन उगाही कर रहे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।