कांग्रेस की दो महिला नेताओं ने कराया मुंडन, मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव देखें वीडियो

अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की दो महिलाओं ने मुंडन कराया। इनमें महिला कांग्रेस अध्यक्षा ज्योति रौतेला भी शामिल हैं। कांग्रेस की महिलाओं ने मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया था।

इसके तहत कांग्रेसजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत और यशपाल आर्य भी इस घेराव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास से पहले ही इन लोगों को रोक लिया गया, जहां ज्योति रौतेला और एक दूसरी महिला नेता ने अपना मुंंडन कराया।

मीडिया से बातचीत में ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बातें करती है, महिलाओं के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक वर्ष बीत गया, अब तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है जो इस बात का संकेत है कि भाजपा केवल महिलाओं का मत चाहती है, उनके लिए काम नहीं करना चाहती।

उन्होंने कहा कि सरकार अंकिता के हत्यारों को बचाना चाहती है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल हो चुका हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में उनकी ओर से यह एक श्रद्धांजलि दी गई है। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के साथ ही डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया।