विजय मिश्र मामले में हुई गवाही

 

एमपी एमएलए कोर्ट आनंद उपाध्याय के समक्ष चल रहे पूर्व विधायक विजय मिश्रा के केस में बुधवार को वादी मुकदमा निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर गवाही दी। गवाही के बाद कोर्ट ने 17 अक्टूबर को जिरह के लिए तारीख तय की।

कचहरी सुरक्षा में तैनात रहे निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर जुलाई 2022 में एक पेशी के दौरान सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने, शासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों के बारे में गलत बयान देने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले की विवेचना कर पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत सात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया। अब मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से वादी मुकदमा निरीक्षक अभय नारायण तिवारी की गवाही नहीं हो पा रही थी। तीसरे दिन कोर्ट में उपस्थित होकर गवाही देने के बाद न्यायालय ने जिरह की तारीख 17 अक्टूबर तय। कर दी।