आर बी लाल के खिलाफ बयान दर्ज

 

प्रयागराज के नैनी स्थित शुआट्स के कुलपति और उन भाई समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में  घूरपुर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि एक महिला ने आर बी लाल उनके भाई विनोद बी लाल , मोहम्मद रिजवान, राजकरण व तीन अन्य के खिलाफ प्रयागराज के घूरपुर थाने में छेड़खानी और धर्म परिवर्तन करने की एक एफआईआर दर्ज कराई थी ।

बुधवार घूरपुर पुलिस ने महिला और उसकी बेटियों का मेडिकल भी कराया ।महिला का बयान धारा 161 के तहत दर्ज कर लिया गया है,जिसमें महिला ने बताया कि नौकरी देने के नाम पर उसके साथ कैसे उसका कैसे शोषण किया गया।