बेकाबू ट्रक की टक्कर से भाई-बहन की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर परिवार ने किया हाईवे जाम

बिधनू थाना क्षेत्र में संभुआ गांव के पास मंगलवार को बेकाबू ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त घाटपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के भरोसे पुरवा शंभुआ निवासी राकेश का इकलौता बेटा ऋषभ (05) और बहन कशिश (11) के साथ मंगलवार को साइकिल से स्कूल जा रहा था। ऋषभ आंगनबाड़ी और कशिश पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी। रेलवे ओवरब्रिज से उतरते समय एक बेकाबू ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार दोनों भाई- बहन जमीन पर गिर गए। इस दौरान बेकाबू ट्रक दोनों को रौदते हुए चला गया। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोग पुलिस को सूचना दी और दोनों बच्चों को लेकर नजदीकी अस्पताल गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते बदहवास हालत में परिजन पहुंचे। हादसे से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग लेकर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर बिधनू थाने की पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगी। मजिस्ट्रेट और घाटमपुर सहायक पुलिस आयुक्त के आश्वासन के बाद परिजन जाम को समाप्त कराने में कामयाब रहे।

खडे़सर चौकी प्रभारी घनश्याम लवानिया ने बताया कि साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंद दिया है, जिससें दोनों की मौत हो गई है। पतारा के पास ट्रक को चालक सहित पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।