शंकराचार्य वासुदेवानंद ने श्रीराम मंदिर उद्घाटन में डॉ कश्यप को प्रतिनिधित्व दिया

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए श्रीराम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के एक मात्र बालसखा श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ बी.के. कश्यप को सपरिवार “निषाद वंशज” का प्रतिनिधित्व करने हेतु आमंत्रित किया है।

सर्वविदित है कि सनातनियों की आस्था, श्रद्धा व युग प्रतिक्षित श्रीराम मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को साधु संतों की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त भव्य समारोह में श्रीराम युग से संदर्भित समस्त को आयोजन में सम्मिलन हेतु सादर आमंत्रित किया जा रहा है। जिसके क्रम में रामवनपथ गमन मार्ग में स्थित प्रथम विश्राम स्थली श्रृंग्वेरपुर धाम प्रमुख है। जिसका वर्णन रामचरितमानस के अयोध्या काण्ड में वर्णित है और जनश्रुतियों में सामान्य भी है।

निषादराज गुह्य के मुख्य वंशज को मुख्य ट्रस्टी द्वारा आमंत्रण मिलने पर डॉ बीके कश्यप ने हृदय से आभार व्यक्त कर प्रसन्नतापूर्वक चरण वंदन कर पुनः आशीर्वाद प्राप्त किया।