मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने सोमवार शाम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में पत्नी के साथ हाजिरी लगाई। कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा के दरबार में पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने षोडशोपचार विधि से ज्योर्तिलिंग का पूजन अर्चन किया। दरबार में विधिवत दर्शन पूजन के पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने मेहमान प्रधानमंत्री को काष्ट का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। मंदिर परिसर में 60 बटुकों ने मंत्रोच्चार के बीच डमरु बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कॉरिडोर में उन्होंने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ फोटो भी खिंचवाई।
दो दिवसीय निजी दौरे पर शहर में आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने इसके पहले गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित की। उन्होंने अपने दिवंगत ससुर की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान किया। बजड़े पर सवार होकर पिंडदान के साथ ही मंत्रोच्चार के बीच संकल्प भी लिया। मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा की बीच धारा में अस्थियों का विसर्जन किया।

-स्वागत से अभिभूत दिखे मारीशस के प्रधानमंत्री

प्रविंद जुगनाथ बाबा विश्वनाथ की नगरी में भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री का सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया। मार्ग में स्कूली बच्चों ने भारत एवं मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में ले, उन्हें लहरा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। ताज होटल में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री स्वागत से अभिभूत दिखे। नदेसर स्थित होटल में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।