प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के समर्पित प्रयास के रूप में सामने है।

उन्होंने कहा कि नए संसद भवन से देश का नया भविष्य शुरू हुआ है । सरकार की नीति महिलाओं के लिए नए दरवाजे खोलने की है। प्रधानमंत्री ने नव नियुक्त युवाओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी ने कड़े परिश्रम से यह सफलता हासिल की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारा देश ऐतिहासिक उपलब्धियों और फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है। 30 वर्ष से महिला आरक्षण का जो विषय लंबित था, वो अब रिकॉर्ड मतों के साथ दोनों सदन से पास हुआ है।