पंजाब में लग सकता है राष्ट्रपति शासन !

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच जबरदस्त विवाद चल रहा है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है ।  विवाद इतना बढ़ गया है की राज्यपाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को यह साफ कह दिया है कि अगर उन्होंने उनके भेजे गए पत्रों का जवाब नहीं दिया तो वह राज्य में केंद्र शासन लगाने की सिफारिश कर देंगे।पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आप सरकार पर संविधान के खिलाफ काम करने और उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है. राज्यपाल ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर चेतावनी दी है । अब देखना यह है की राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान क्या जवाब राज्यपाल को देते हैं।