प्रयागराज जहर खुरानी के शिकार व्यक्ति की मौत

प्रयागराज के मेजर स्थित भटौती गांव के रहने वाले हरिशंकर त्रिवेणी एक्सप्रेस से सोनभद्र जा रहे थे जिसमें वह जहर पुरानी का शिकार हो गए सूचना मिलने पर परिवार वाले सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंचे पुणे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रथम दृश्य यह मामला जहर पुरानी का लग रहा है बहुत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लगेगा।

 

प्रयागराज के मेजा के भटौती (नन्दा का पूरा) गांव निवासी एक व्यक्ति की सोनभद्र जाते समय ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हो गया। जानकारी पर परिजन वहां पंहुचे और उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। वहीं मेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेजा थाना क्षेत्र के भटौती (नन्दा का पूरा) गांव निवासी हरिशंकर सोनभद्र स्टेशन पर प्रभावती देवी पत्नी हरिशंकर निषाद ने मेजा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो दिन पहले गुरुवार को उसके पति हरिशंकर निषाद त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन से रोजगार हेतु सोनभद्र जाते समय ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हो गए।

सूचना पर परिवार के लोग सोनभद्र रेलवे स्टेशन पंहुचे और उसे अचेतावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात हरिशंकर की मौत हो गई। परिवार के लोग शव को घर लेकर आए और मौत का सही कारण जानने हेतु पोस्टमार्टम कराने के सम्बन्ध में मेजा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। मेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक की पत्नी सहित तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

मामले में थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पत्नी की सूचना व तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच एवम अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।