दलित युवक की हत्या पर गरमाई राजनीति, देखें घटना का विडियो

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा

 

। मप्र में सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोदिया नौनागिर गांव में छेड़छाड़ के मामले में समझौता नहीं करने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सियासत गरमा गई है। बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।

 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख़्शा। सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है। मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झाँसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।

दरअसल, मामला 24 अगस्त की रात का है। सागर के बरोदिया नौनागिर गांव में दलित युवक लालू उर्फ नितिन अहिरवार (18) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही बेटे को बचाने आई मां को उसकी मां को भी पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में नौ नामजद और तीन से चार अज्ञात आरोपियों पर केस किया है। मुख्य आरोपित विक्रम सिंह ठाकुर (41), आजाद ठाकुर (36), इस्लाम खान (37), सुशील कुमार सोनी (36), अनीस खान (28), फरीम खान (22), अभिषेक रैकवार (18) और अरबाज खान (19) गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी बरौदिया नौनागिर निवासी हैं। फरार आरोपित कोमल सिंह ठाकुर समेत अन्य की तलाश की जा रही है।

इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ‘सीधी में भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था, अब खुरई में मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने परिजन के साथ मिलकर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपराधियों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। हत्याकांड के आरोपित कोमल सिंह ठाकुर निवासी बरोदिया नौनगर को खुरई कृषि उपज मंडी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कराया था। दो साल पहले भूपेंद्र सिंह ने मंडी सचिव को पत्र लिखा था।

इससे पहले शनिवार को दिग्विजय सिंह ने घटना पर ट्वीट कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘सागर में भाजपा का अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के गरीब लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। संत रविदास जी महाराज का मंदिर बनाने से इन गरीबों का भला नहीं होगा। इन्हें अधिकार देना पड़ेगा। मैं स्वयं रक्षा बंधन पर इस परिवार से मिलने जाऊंगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

रविदास के भक्तों पर जुल्म चरम सीमा परः मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर जिले में संत गुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी। उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है।