छात्रनेता से मिलने नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे सपाईयों को पुलिस ने रोका

झड़प के बाद 3 विधायक, एक एमएलसी सहित कार्यकर्ता हिरासत में

प्रयागराज। प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी में बंद छात्र नेता अजय सिंह यादव उर्फ अजय सम्राट से मिलने के लिए गुरुवार को समाजवादी प्रतिनिधि मंडल पहुंचा, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। इससे नाराज सपा नेता नारेबाजी करते हुए जेल गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्हें समझाने के लिए एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान की टीम पहुंची। लेकिन सपा नेता नहीं माने। इस पर पुलिस ने सभी सपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। इसमें तीन विधायक, एक एमएलसी व कई सपा कार्यकर्ता शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल के साथ विधायक डॉ. आरके पटेल और हाकिम लाल बिंद, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत सिंह टुन्नू, पार्टी प्रवक्ता मनोज काका, राष्ट्रीय महासचिव युवजन सभा, समाजवादी पार्टी उदय प्रकाश यादव और छात्र नेता आदिल हमजा भी मौजूद रहे। नरेश उत्तम पटेल ने 25 जुलाई को ही पत्र जारी कर इस बात की घोषणा की थी। बताया था कि 27 जुलाई को वह छात्र नेता अजय सिंह यादव उर्फ अजय सम्राट से मुलाकात करेंगे और उसके बाद पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से बातचीत करेंगे।

सपाइयों ने जेल के गेट के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
बता दें कि दोपहर को नैनी सेंट्रल जेल में समाजवादी पार्टी के लोग पहुंचे, इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। सभी समाजवादी पार्टी के विधायकों और नेताओं को सेंट्रल जेल गेट पर ही रोक लिया गया। उनसे मिलाई के लिए परमिशन दिखाने को कहा गया। लेकिन उनके पास परमिशन नहीं था।
सपा नेताओं को जेल में बंद छात्र नेता अजय सिंह यादव से मिलने की अनुमति नहीं थी, इसलिए पुलिस प्रशासन ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे नाराज विधायकों और पार्टी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्हें घंटों समझाया बुझाया गया, लेकिन जब वह लोग नहीं माने। एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने सभी सपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।
पुलिस हिरासत में लिए गए समाजवादी पार्टी के नेताओं में तीन विधायक और एक एमएलसी समेत के अलावा कई कार्यकर्ता शामिल हैं। विधायक आरके पटेल, हाकिम लाल बिंद,संदीप पटेल, एमएलसी मान सिंह यादव समेत कई कार्यकर्ता जेल में मिलने के लिए गए थे। तीनों विधायकों समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई।
गिरफ्तारी के दौरान सपा नेताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि छात्र नेता अजय सिंह यादव उर्फ अजय सम्राट इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस की वापसी एवं छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर पिछले 1090 दिन से चल रहे क्रमिक अनशन में शामिल थे।
पिछले दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्र अभिषेक द्विवेदी की मौत को लेकर भी अजय सम्राट ने हंगामा किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन पर तत्काल इलाज उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया था। समाजवादी पार्टी के लोगों को कहना है कि छात्र नेताओं की मांग का दमन करने के लिए अजय सम्राट को पुलिस प्रशासन ने दुर्भावनावश गिरफ्तार करके जेल में बंद रखा है।