ईश्वर शरण में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ फिट इंडिया मिशन का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के साथ-साथ 2019 से फिट इंडिया मिशन के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया था। तब से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा फिट इंडिया मिशन का आयोजन समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, समाज में खेल भावना जागृत करने के लिए आपसी एकता एवं सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु किया जाता रहा है।

यह बातें ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज एनएसएस प्रभारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कही। राष्ट्रीय सेवा योजना ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) फिट इंडिया मिशन के तत्वावधान में महाविद्यालय स्थित स्टेडियम में विविध खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को फिट इंडिया मिशन शपथ दिलाई गई।

महाविद्यालय मे लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में शुभांगी घोष, हिमांशी पाल, नेहा जायसवाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के 100 मीटर दौड़ में नितिन प्रकाश, आयुष एवं अभय प्रताप सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल मैच में स्वामी विवेकानंद क्लब एवं भगत सिंह क्लब द्वारा लगातार तीन सेट खेलने के पश्चात भगत सिंह क्लब विजेता रही।

इंडोर गेम शतरंज प्रतियोगिता में सौरभ मौर्य, दीपक यादव, अपर्णा त्रिपाठी, केतन मोदनवाल के बीच फाइनल राउंड खेलने के पश्चात अपर्णा त्रिपाठी विजेता रही। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ रुचि गुप्ता, डॉ कृष्ण सिंह, डॉ गायत्री सिंह एवं डॉ रेफाक अहमद के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की सभी इकाइयों से स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।