जाने किस दीवार पर लगायें बच्चों की तस्वीर वास्तु के अनुसार

हम सब बड़े प्‍यार से अपने बच्‍चों की फोटो अपने घर की दीवारों पर लगाते हैं। तस्‍वीरों में उनके बचपन के यादगार पलों को देखकर मन खुशियों से भर जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन फोटो को लगाने में कोई गलती करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है और इसकी कीमत आपके लाडले को चुकानी पड़ सकती है। वास्‍तु में बच्‍चों की फोटो लगाने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं। इन नियमों को ध्‍यान में रखते हुए यदि आप अपने घर को बच्‍चों की तस्‍वीर से सजाएंगे तो आपके घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा बनेगा और आपस में प्रेम बढ़ेगा। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये नियम।

आपके घर की पश्चिम दिशा का संबंध संतान और क्रिएटिविटी से होता है। इस दिशा में बच्‍चों की तस्‍वीरें लगाना बहुत शुभ माना जाता है। यहां उनकी फोटो लगाने से वे पढ़ाई में तेज बनते हैं और अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ते हैं।

अगर आपका एक ही बेटा है तो दक्षिण दिशा की दीवार पर उसका फोटो लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपका बेटा जल्‍द ही जिम्‍मेदार बनता है और पूरे परिवार को अकेले संभालने की हिम्‍मत उसके अंदर आती है। इस दिशा का संबंध घर के मालिक से होता है इसलिए यहां पर अपने इकलौते बेटे की तस्‍वीर भी लगा सकते हैं।

पूर्व दिशा में अपनी संतान की फोटो लगाने से आपका बच्‍चा तेज और ओजस्‍वी बनता है। जीवन में सफल मुकाम बनाता है और ईश्‍वर की कृपा सदैव उस पर बनी रहती है।

घर की उत्‍तर-पूर्व दिशा में आपको बच्‍चों की वह तस्‍वीर लगानी चााहिए। जिसमें आप भी अपने बच्‍चों के साथ मौजूद हों। दरअसल इस दिशा में फैमिली फोटो लगाना सबसे शुभ माना जाता है। यहां फैमिली फोटो लगाने से पारिवारिक रिश्‍ते मजबूत होते हैं और सभी लोगों के बीच में एकता और मधुर संबंध बने रहते हैं।