नूंह में जलाभिषेक यात्रा आज, बार्डर सील, चप्पे-चप्पे पर पहरा तस्वीरों में

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर यहां आज की जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन का दम फूला हुआ है। प्रशासन ने पूर्व की घटना से सबक लेते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। इंटरनेट सेवा शनिवार दोपहर से ही बंद की जा चुकी है। जिले में एहतियातन निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू है। नल्हड़ मंदिर के आसपास सुरक्षा चक्र सुदृढ़ किया गया है।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि 28 अगस्त की संभावित जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर सख्त व्यवस्था की गई है। यात्रा में शामिल लोगों को सीमा पर ही रोक लिया जाएगा। जिले की सभी सीमाओं को रविवार शाम से ही सील किया जा चुका है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रट नियुक्त किए गए हैं।

आज सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में फरीदबाद के मंडलायुक्त विकास यादव के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रहीं एडीजीपी ममता सिंह, नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी और पुलिस अधीक्षक नरेंद बिजारणियां सहित कई अधिकारी शामिल होंगे। जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ, आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों तैनात किया गया है। सभी शिक्षण संस्थाओं में 28 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है। बैंक भी बंद रहेंगे।