गाजियाबाद में अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, लाखों के पटाखे बरामद

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इसको संचालित करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लाखों रुपये के पटाखे बरामद किए गए हैं।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि यह अवैध फैक्टरी नंदग्राम क्षेत्र के आटोर गांव से लगी रामनगर कॉलोनी में पकड़ी गई है जिस भवन से यह फैक्टरी पकड़ी गई है आरोपितों ने उसे किराए पर ले रखा था और वहां पर अवैध रूप से पटाखे बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम धर्मेंद्र कुमार व विकास कुमार हैं। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि हम यह अवैध पटाखे बनाने का काम किराये के मकान में कर रहे थे आगामी त्योहार पर हम इन पटाखों की अच्छी बिक्री कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।

आरोपितों के कब्जे से अवैध पटाखों एक कट्टा प्लास्टिक भरा हुआ करीब 3000 पटाखे, 17 कट्टे प्लास्टिक करीब 35000 अधबने सुतली बम, 3 कट्टा पटाखे के अन्दर लगना वाला खोल संख्या में करीब 7000, बारूद आधी पेटी करीब 10 किलो, सुतली 3 रोल सरिये में लटके हुए, 3 पैकरोल, 1 ड्रम कटा हुआ, तसले 07 कुल छोटे बडे, 01 तराजू, एक 1 किलो बाट, 01 दो किलो बाट, फुलझडी दाना करीब 03 किलोग्राम, बत्ती कुल 04 बंडल, लकड़ी का हत्था लगे 03 सुए, रंगने वाली डाई के 4 हरे पैकेट, 04 पीले पैकेट, 01 चार्जिंगलाइट, 01 टेप खुले हुए, 01 कैंची, 02 चटाई बरामद किए गए।