sangam prawah

रामायण कॉन्क्लेव का भव्य समापन

आजमगढ़ जनपद में आयोजित दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव का शनिवार की देर शाम भव्य समापन  हुआ। कॉन्क्लेव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों, कलाकारों को रामायण सर्किट के अध्यक्ष डॉ. राम अवतार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।समापन सत्र में संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नवनिर्मित कला भवन में पहला कार्यक्रम रामायण कॉन्क्लेव भव्य आयोजित हुआ है। जनपद वासियों को आने वाले समय में इस मंच पर विविध सांस्कृतिक गतिविधियाँ देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम जन-जन के आदर्श है। उनके आचरण का पालन कर हम जीवन में सब हर समस्या का निदान कर सकते है।सुर संग्राम के प्रख्यात गायक मनोहर सिंह ने समापन सत्र में की गई प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो….गीत ने भक्तिमय वातावरण बना दिया। राम भक्त ले चला रे राम की निशानी गीत से हुआ रामायण कॉन्क्लेव समापन हुआ। कॉन्क्लेव के संयोजक लोक दायित्व पवन कुमार सिंह ने समापन सत्र में दो दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन किया।