आधार जल्दी करा ले अपडेट अगर बने हो गए 10 साल

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो सतर्क हो जाएं। इसे जल्द अपडेट करा लें। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार यह जरूरी हो गया है। दस साल की अवधि पूरी कर चुके आधार अमान्य हो सकते हैं। आधार को अपडेट कराने के लिए संस्था यूआईडीएआई की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है।

आधार कार्ड बनवाते समय लोगों ने अपने पूरे जरूरी कागजात जमा नहीं कराए। ऐसे में उन कागजातों को जमा कराया जा सकता है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल नंबर और घर के पते में भी बदलाव हो चुका है। ऐसे में इस सूचना के लिए आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों के आधार कार्ड को भी पांच और पन्द्रह साल की उम्र में अपडेट कराना जरूरी है।

लोगों का आधार अपडेट लिए आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक की पास बुक और एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए निवास प्रमाण पत्र या गृहकर या बिजली का बिल लेकर आधार सेवा केंद्र पर जामा होगा। 50 रुपये शुल्क देकर आधार अपडेट कराया जा सकता है, जबकि बच्चों के लिए अपडेशन, निशुल्क है। इसके अलावा आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर क्लिक करें। डाउनलोड सेक्श पर आधार अपडेट फॉर्म मिलेगा। इसे भरकर निर्धारित शुल्क के साथ अपने दस्तावेज अपलोड करें। फिर सबमिट कर दें