पूर्व विधायक विजय मिश्रा सीजेएम कोर्ट में हुए पेश

सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने, पुलिस उच्चाधिकारियों के बारे में गलत बयान के मामले में ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा सोमवार की दोपहर मीरजापुर के एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश आनंद उपाध्याय के सामने पेश हुए। बयान देने के बाद पुलिस उन्हें आगरा लेकर चली गई।

दरअसल, वर्ष 2022 में पूर्व विधायक विजय मिश्रा रंगदारी के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी के लिए मीरजापुर आए थे। हालांकि बाद में वह इस मामले से बरी हो गए थे, लेकिन आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़कर मीडिया से बात करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों व बड़े नेताओं के बारे में गलत बयान दिया। सरकारी कार्य में बांधा भी पहुंचाया। इस मामले में कचहरी सुरक्षा में तैनात निरीक्षक अभय नरायन तिवारी ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना कर सात लोगों के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।

मुख्य आरोपित विजय मिश्रा इन दिनों आगरा जेल में बंद हैं। सोमवार को उनकी पेशी होने की जानकारी पर आगरा पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में बज्र वाहन से लेकर मीरजापुर न्यायालय पहुंची। पेशी होने के बाद आगरा पुलिस शहर व कटरा कोतवाली पुलिस के साथ मीरजापुर सीमा से बाहर निकली और आगरा के लिए रवाना हुई।