ट्रेन के हुए ब्रेक फेल बड़ी दुर्घटना होते होते बची

दिल्ली सहारपुर रेलवे मार्ग पर शनिवार को ट्रेन के ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया तो ट्रेन के निचले हिस्से में आग लगी गयी। रेलवे ट्रेक भी क्षतिग्रस्त हो गया। शामली से बागपत जनपद पहुंचे मैकेनिकों ने तकनीकी खराबी को दुरूस्त कराया डेढ़ घंटा बाद ट्रेन अपने स्थान को जा सकी।

दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में शनिवार को अफरातफरी का माहौल रहा। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 4401 जैसे ही बड़का हाल्ट से बड़ौत रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई। तभी अचानक ट्रेन में तकनीकी खराबी के चलते ब्रेक जाम हो गए। ब्रेक जाम होते ही ट्रेन के निचले हिस्से में आग लगी गयी। ट्रेन रूकते ही यात्री ट्रेन से बाहर भागने लगे। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलते ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहित, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ओमवीर, स्टेशन मास्टर अनुज राठी मौके पर पहुंचे और शामली से मैकेनिक बुलवाए गये।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहित ने बताया कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने से चिंगारी उठने से रेलवे ट्रैक बड़का, बड़ौत के बीच कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे ट्रैक को बदलने की प्रक्रिया की जा रही है।