तेलंगाना में भूकंप के झटके

तेलंगाना में आज सुबह आए भूकंप से लोग सहम उठे। भूकंप तेलंगाना के वारंगल में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। शुक्रवार यानी आज सुबह 4.43 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी। इस भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है।

भूकंप से किसी प्रकार की जनहानी के होने की सूचना नहीं है। इस भूकंप के केंद्र की जानकारी अभी तक नही मिल पायी है।

भूकंप के दौरान आप जितना हो सके, उतना सुरक्षति रहने का प्रयास करें। भूकंप के दौरान आप सबसे पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें और वहां से तब तक बाहर ना निकलें, जब तक ये सुनिश्चित ना हो जाए कि खतरा टल गया है