सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना -डीएम प्रयागराज

जिलाधिकारी नवनीत चहल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है। इसके साथ ही आगामी माघ मेला और महाकुंभ की तैयारियों को गति देना भी प्राथमिकता में है।

संगम सभागार में जिलाधिकारी नवनीत चहल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संगमनगरी को और बेहतर बनाने के लिए हम आमजनों से भी सुझाव मांगेंगे। हमारा प्रयास है कि आम व्यक्ति के लिए सभी कानून बराबर लागू हों, सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ को लेकर जो विकास परियोजनाएं चल रही है वो समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिकों से मांगे गये सुझावों को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ को लेकर जो विकास परियोजनाएं चल रही हैं वो समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। शहर को खास तौर पर संगम क्षेत्र को साफ और सुथरा रखने का प्रयास होगा। उन्होंने जनपद में आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुंभ 2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए पत्रकारों से भी सुझाव मांगे।