यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि घोषित

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से 2024 की हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन की तिथि घोषित कर दिया है। परिषद् की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का तिथि निर्धारित कर दी गई है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त है। एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। छात्रों के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, विलम्ब शुल्क के साथ 20 अगस्त, छात्रों के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा चेक करने की अवधि 21 से 31 अगस्त तक, यदि कोई संशोधन हो तो अपडेट करने की तिथि एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक रहेगी और एक प्रति डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर रहेगी।