कोचिंग संचालक ने तीन छात्रों से ठगे 10.30 लाख

प्रयागराज। जार्जटाउन थाने में 10.30 लाख रुपए की ठगी की एफआईआर हुई है। जिसमें एक कोचिंग संचालक ने लखनऊ मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 छात्रों से इतनी बड़ी रकम ऐंठने का आरोप लगाया गया है। ठगी के शिकार हुए छात्रों को ठगी का पता तब चला, तब तक जो जॉइनिंग लेटर दिया था, उसकी तारीख निकल गई और उनकी जॉइनिंग नहीं हुई। उसके बाद छात्रों ने जार्जटाउन थाने में कोचिंग संचालक के खिलाफ एप्लीकेशन दी।

पीके गाजीपुर जनपद अंतर्गत गहमर निवासी श्रवण सिंह पुत्र कैलाश सिंह ने जॉर्ज टाउन थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रामबाग के सुंदरम टावर में 1 वर्ष पूर्व एक कोचिंग का संचालन होता था। इसी दौरान कोचिंग संचालक सुकुमार सर्किल निवासी ला उदर रोग जार्जटाउन से उसका संपर्क हुआ। श्रवण सिंह 1 साल तक कोचिंग करने के बाद अपने घर वापस चला गया था।

1 दिन कोचिंग संचालक सुकुमार सरकेल ने श्रवण को फोन करके कहा कि उसका एक दोस्त लखनऊ मेट्रो में अधिकारी हो गया है। उसने रुपए के बदले लखनऊ में मेट्रो में नौकरी दिलाने का दावा किया। सुकुमार ने कहा कि कोई दोस्त हो तो उससे भी बात करा दो और प्रयागराज आकर मिलो।

कोचिंग संचालक की बातों में फंस कर श्रवण सिंह अपने दो मित्र अमन श्रीवास्तव और अभिषेक कुमार राय के साथ प्रयागराज आया। यहां कोचिंग संचालक सुकुमार से मिला। सुकुमार ने बताया कि तीन-चार दिन में जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा। बदले में 10 लाख रुपए लगेंगे। तीनों ने मिलकर 6.30 लाख रुपए फोन पे के जरिए उसके खाते में जमा कर दिया। चार लाख रुपए नगद दिए।

उसके बाद सुकुमार ने उन्हें फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया। जॉइनिंग की तारीख नजदीक आई तो बताया की डेट बढ़ गई है। जब जाना होगा तो बता देंगे। काफी दिन बीतने के बाद समान और अन्य छात्रों को सुकुमार पर शक हुआ।

छात्रों ने जब अपने रुपए वापस मांगने लगे तो आनाकानी करने लगा। जब छात्रों ने दबाव बनाया तो वह धमकी पर उतर आया और कहा कि रुपए नहीं वापस करेगा, जो करना हो कर लो। जिससे परेशान होकर श्रवण कुमार ने जॉर्ज टाउन थाने में कोचिंग संचालक सुकुमार सरकेल के खिलाफ एप्लीकेशन दी। जॉर्ज टाउन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।