स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुई चिल्ड्रेन थिएटर वर्कशॉप

प्रयागराज की प्रसिद्ध नाट्य संस्था बुनियाद फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्टैनली रोड स्थित अर्नी मेमोरियल सीनियर सेकंडेरी स्कूल में संस्था की ओर से एक बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(त्रिपुरा) से प्रशिक्षित रंगकर्मी असगर अली ने छात्रों को प्रॉसेस ड्रामा तकनीक के माध्यम से नाट्यकला की बारीकियां सिखाई इसके साथ ही व्यक्तित्व विकास पर भी प्रकाश डाला।प्रतिभागियों ने डेमोंसट्रेशन के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।श्री अली ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके साथ कार्यशाला करने की तकनीक भी अलग होती है।

हम बच्चों के चहुमुखी विकास को देखते हुए थिएटर-इन- एजुकेशन के प्रोसेस के तहत कार्यशालायें डिजाइन करते हैं। रंगकर्मी अंकित सिंह यादव संगीत विशेषज्ञ अमरनाथ श्रीवास्तव ने भी कार्यशाला में अपना योगदान दिया। इस मौके पर अर्नी मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती स्नेहलता पुथराना व शिक्षक एवं कार्यशाला कोऑर्डिनेटर अंशुमान चार्ल्स साइमन भी मौजूद रहे।