आरबी लाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बढ़ सकती है आर बी लाल की मुश्किलें

नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) जिसे पहले इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के नाम से भी जाना जाता था, में 5.56 करोड़ रुपए गबन करने के मामले में वाहन के कुलपति आरबी लाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिससे इस मामले में तेजी आने की पूरी संभावना है।
इस मामले में एसटीएफ के एसएसपी ने फरवरी माह में नैनी थाने में शुआट्स  के कुलपति समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें इन सभी के ऊपर 5.56 करोड रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया था इसी मुकदमे के आधार पर इन लोगों के खिलाफ जांच की गई जिसमें यह आरोप सही पाए गए।

गबन की गई राशि में सबसे ज्यादा धन अवैध रूप से नियुक्त किए गए टीचरों तथा कर्मचारियों के वेतन मत में दिखाई गई है जो कुल रुपए 2,68,98,440 है।

प्रसार योजना में बिना अनुमोदन के 32 लाख।

कोटेशन के विपरीत विभिन्न फर्मों को 1,70,24,088।

इसी प्रकार अन्य कई प्रकार से धन का दुर्पयोग किया गया है

जिनके लोगों खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है वो हैं  ,कुलाधिपति जेए ऑलिवर , कुलपति डॉ. राजेंद्र बिहारी लाल, प्रतिकुलपति सुनील बी. लाल, तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लॉरेंस, तत्कालीन निदेशक एचआरएम विनोद बिहारी लाल, रजिस्ट्रार रॉबिन एल प्रसाद, तत्कालीन वित्त नियंत्रक स्टीफेन दास, प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बट, तत्कालीन निदेशक रंजन ए जॉन , डीन डॉ. मोहम्मद इम्तियाज और कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं।

फिलहाल इस मामले में आरोपी चल रहे तीन लोग जेल में बंद है और बाकी लोग जमानत पर बाहर है। इनमें प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बट डीन डॉ. मोहम्मद इम्तियाज व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं।