एड्स छिपाकर युवती से की शादी, मुकदमा दर्ज

जानी थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी एड्स की बीमारी छिपाकर धोखे से एमए पास युवती से शादी कर ली। इसके बाद पति से भी युवती को एड्स की बीमारी हो गई। आरोपित पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी नवम्बर 2021 में जानी थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। पिता ने शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और वे युवती से गाड़ी की मांग करने लगे। आरोप है कि पति को एड्स की बीमारी थी लेकिन शादी के समय बीमारी को उसने छिपा लिया। इस कारण युवती को भी एड्स हो गया। युवती की हालत बिगड़ने पर पति ने उसकी पिटाई की और घर से निकाल दिया। युवती के परिजनों ने उसका कई अस्पताला में इलाज कराया। वहां पर ब्लड जांच में युवती के एड्स पीड़ित होने की जानकारी सामने आई। युवती के परिजनों ने उसके पति की ब्लड जांच कराई तो उसे एड्स की पुष्टि हुई। परिजनों का आरोप है कि आरोपित ने एड्स की बीमारी छिपाकर उनकी बेटी से शादी की। हमारी बेटी के जीवन को नर्क बना दिया गया। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में जानलेवा हमला, मारपीट करने और दहेज के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार युवती के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीहै।