सावधान घूम रहा है सीरियल किलर !

बरेली के शाही क्षेत्र में इन दोनों अजीब डर का माहौल फैला हुआ है । अलग-अलग जगह अलग-अलग मामलों में छह महिलाओं की हत्या अब तक हो चुकी है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है और जितने मुंह उतने तरह की बातें हो रही है इस घटना में किसी सीरियल किलर के होने का डर लोगों के मन में बैठ गया है।

इन हो रही हत्याओं में अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।प पुलिस विभाग पूरे जोर शोर से सर्च अभियान और जांच प्रक्रिया चल रहा है । इसमें 100 से 200 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जो हो रही हुई घटनाओं के आसपास के क्षेत्र में जाकर के सुराग लगाने में जुटे हुए हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी अभी तक कोई भी सुराग पुलिस को हाथ नहीं लग पाया है

पुलिस अब तक कई संदिग्ध को उठाकर पूछताछ कर चुकी है और जिनके ऊपर भी पुलिस को शक है उन सभी से पूछताछ की जा रही है जगह-जगह अपराधियों की तलाश ली जा रही है और पुलिस सर्विलांस का भी सहारा ले रही है।

अब तक जो क्षेत्र में हत्याएं हुई हैं वह इस प्रकार है,19 जून को कुल्छा गांव की धानवती, 29 जून को आनंदपुर की प्रेमवती, 22 जुलाई को खजुरिया की कुसुमा देवी, 10 अगस्त को मजरा मुबारकपुर की शांति देवी और 23 अगस्त को गांव सेवा ज्वालापुर निवासी वीरवती की हत्या हुई थी। पांच महिलाओं के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि इसी तरह एक अन्य मामले में शिकायत नहीं की गई है।

एसआईटी प्रभारी बनाए गए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने फतेहगंज पश्चिमी थाने जाकर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया जहां महिला का शव मिला था। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। टेंपो व ई-रिक्शा संचालकों से भी बात की।