हमलावरों ने भाई-बहन पर तेजाब से हमला, हालत गंभीर

बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर दंत चिकित्सक के बेटे और बेटी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे दोनों झुलस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उनके परिजन जागे, तब तक हमलावर फरार हो गया। दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर तेजाब से हमला हुआ है। हमलावर ने सोते वक्त घर में घुसकर भाई-बहन पर एसिड फेंका है। छात्रा और उसके भाई के चेहरे और हाथ पर हुए तेजाब से हमले के बाद भाई-बहन की हालत गम्भीर बनी हुई है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूबाल कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर एक छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। उसके साथ उसका भाई भी रहता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को छात्रा भाई के साथ छत पर सो रही थी। रात करीब तीन साढ़े तीन बजे किसी ने उन पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब पड़ते ही दोनों भाई-बहन चीख पड़े तो उसके चाचा की नींद खुल गई। हमलावर मौके से फरार गए। झुलसी हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर विनोद पागरानी का कहना है कि भाई-बहन की हालत गंभीर है।

इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने मंगलवार को बताया कि रात करीब तीन साढ़े तीन बजे इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भाई- बहन के ऊपर तेजाब से हमला हुआ है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।