इलाहाबाद विश्वविद्यालय आज पेपरलेस और डिजिटल हुआ : कुलपति

 

 

इविवि में कुलपति ने किया ई ऑफिस पद्वति का अनावरण

। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आज शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों की सुविधा के लिए ई ऑफिस पद्वति का अनावरण किया। कुलपति ने कहा कि यह लागू होने से अब फाइलों की मूवमेंट तेज होगी और फाइलों को मॉनिटर करने में सुविधा होगी। आज विश्वविद्यालय सही मायनों में पेपरलेस और डिजिटल हो रहा है।

कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के समय शुरू की गई इस पहल को बनाने में कई मुश्किलें आई हैं पर अब इस व्यवस्था से फाइल मूवमेंट की अनिश्चितता दूर हो जायेगी और कागज एक्सेस और ट्रैक करना आसान होगा। उन्होंने प्रो. आशीष खरे सहित इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही पूरी टीम को बधाई दी।

इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ जया कपूर ने बताया कि ई ऑफिस पिछले कुछ समय में विश्वविद्यालय में किए जा रहे बदलावों एवं सुधारों का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी और देरी की जवाबदेही तय होगी। ये विश्वविद्यालय को पेपरलेस स्पेस बनाने का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। सभी शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को ई ऑफिस पद्वति से परिचित कराने के लिए कई वर्कशॉप करवाई गई हैं।