गुजरात जाएंगे भाजपा के सभी महापौर, लेंगे प्रशिक्षण

। भारतीय जनता पार्टी(भापजा) के सभी महापौर और चेयरमैन को अपने दायित्वों व जनता के प्रति जवाबदेही की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभी महापौर को गुजरात प्रशिक्षण वर्ग में भेजा जायेगा। इसके लिए पार्टी संगठन ने पूरी रणनीति बनाई है।

पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि भाजपा के टिकट पर जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं या दूसरी बार, उनकी कार्यक्षमता में दक्षता की कोई कमी न रहे इसके लिए पार्टी संगठन गंभीर है। सभी को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए दूसरे प्रदेश गुजरात व हरियाणा में भी भेजा जाएगा ताकि वे प्रशिक्षण पाकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर सकें। इससे जनता के प्रति उनकी सुनिश्चित जवाबदेही में दक्षता की कमी न रहे। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी प्रशिक्षण के लिए गुजरात जायेंगे।

श्री पटेल ने बताया कि अभी संगठन स्तर पर कई नए कार्यक्रम होने वाले हैं। इसके तहत अब हर महीने मंडलवार टिफिन बैठकें होंगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के चुने गये सभी भाजपा जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण 21 व 22 अगस्त को प्रयागराज में होगा। साथ ही वाराणसी नगर निगम व प्रयागराज नगर निगम के सभी निर्वाचित भाजपा पार्षदों का प्रशिक्षण अगस्त के अंतिम सप्ताह में वाराणसी में होगा। वहीं, भाजपा के चुने हुए सभी जिला पंचायत चेयरमैन का प्रशिक्षण हरियाणा के सूरजकुंड में 7 व 8 अगस्त को प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि भाजपा के जितने महापौर चुने गये हैं वह सभी गुजरात का दौरा करेंगे।