यूपी पुलिस में 52 हजार सिपाही भर्ती की निकली नोटिस

यूपी पुलिस में 52 हजार सिपाही भर्ती नोटिफिकेशन को लेकर पहले प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी कि यह 15 जुलाई 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में टेंडर से जुड़ा यह एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में एग्जाम कराने वाली कंपनी जिस पर यूपी पुलिस 52 हजार सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, प्रोविजनल आंसर-की, फाइनल आंसर-की और बायोमेट्रिक वैरीफिकेशन और हेल्पलाइन समेत कई अन्य कार्यों की जिम्मेदारी होगी। वहीं, इन कंपनीज के लिए UPPRPB की ओर से सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। ऐसे में, कंपनीज को दी गई है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ लें।यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से निकाले गए टेंडर के मुताबिक कांस्टेबल के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में 20 से 25 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद है। जबकि पहले वाले टेंडर नोटिस में कहा गया था कि 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। जिस कंपनी को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट, हेल्पलाइन समेत कई अन्य काम देखेगी। नोटिस में उन सभी कामों की डिटेल दी गई जो भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी को देखने होंगे। नोटिस में यह भी बताया गया है कि आवदेन की इच्छुक कंपनियों में क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। ईओआई को सभी शर्तों के साथ प्रकाशित किया गया है। सभी एजेंसियों को शर्तों के अनुसार अपनी अपनी ईओआई तय तिथि व समय के अनुसार बोर्ड में पेश करनी होगी। इस टेंडर के निकलने के बाद सिपाही भर्ती की राह देख रहे युवकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सबको उम्मीद है कि ये भर्ती जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।